भास्कर समाचार सेवा
मथुरा(गोवर्धन)। थाना गोवर्धन पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनो युवकों से चुराई गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इनमे एक के की एम बाइक भी है। दोनो आरोपी युवक भरतपुर वा अलवर के रहने वाले है। बता दे की बीते कुछ समय से गोवर्धन क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं में एकाएक बढ़ोतरी हो गई है। थाना क्षेत्र में प्रतिदिन एक या दो बाइक चोरी हो रही है। चोरी की घटनाओं से पुलिस भी परेशान हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने पुलिसकर्मियों को अलर्ट करते हुए बाइक चुराने वालो को पकड़ने के निर्देश दिए। बीती देर रात राधाकुंड परिक्रमा मार्ग स्थित नगला सांखी से बाईपास को जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो बाइक ले जा रहे युवकों को रोक कर पूछताछ की तो दोनो बाइक चोरी की निकली। दोनो बाइक की चोरी की रिपोर्ट थाना गोवर्धन में ही दर्ज थी। इनमे एक के टी एम बाइक भी है।
पुलिस ने दोनों युवकों से बाइक बरामद करते हुए दोनो आरोपियों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया की पकड़े गए आरोपी अजय उर्फ टोटो गुर्जर पुत्र जग्गो गुर्जर निवासी अन्जारी थाना खोह जिला भरतपुर राजस्थान, वा आशीष पुत्र मिश्रीलाल जाट निवासी वामोली जिला अलवर राजस्थान को मय दो चोरी की मोटरसाईकल Hero HF Deluxe UP 85 BK 6882 वा KTM UP 85 BV 8770 वा मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनो को जेल भेजा गया है।