
गोरखपुर: तरकुलहा धाम के सेवादारों और व्यापारियों द्वारा मंदिर को सरकारी नियंत्रण में लेने, रिसीवर नियुक्त करने और मंदिर के चढ़ावे को मंदिर विकास एवं श्रद्धालुओं के हित में खर्च करने की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
शाम 5:50 बजे एसडीएम चौरीचौरा कुंवर सचिन सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और इस पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार संजय सिंह, थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा (चौरीचौरा), चौकी प्रभारी देवी तरकुलहा सौरव झा, तथा सब-इंस्पेक्टर रजनीश मिश्रा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अनशन कर रहे प्रमुख लोगों में अमरनाथ जायसवाल, हिमाचल, सनी, बैजू मद्धेशिया, सचिन पासवान, बबलू पासवान, ऋषि कपूर, हिमाचल साहनी, माया देवी, हरीश राजभर, राजेंद्र शर्मा, बृज किशोर साहनी सहित अन्य शामिल रहे।
एसडीएम के आश्वासन के बाद सभी अनशनकारियों ने क्रमिक अनशन फिलहाल स्थगित कर दिया है। हालांकि उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे पुनः अनशन पर बैठेंगे।
ये भी पढ़ें:
काशी में बोले पीएम मोदी : भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा
https://bhaskardigital.com/pm-modi-said-in-kashi-whoever-attacks-india-will-not-survive-even-in-hell/
गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-pressure-to-implicate-cm-yogi-too/