गोरखपुर: ‘इस चौराहे पर दस लोगों की होगी मौत’ इस पोस्टर ने मचाया बवाल

गोरखपुर : रविवार को गोरखपुर के बड़हलगंज थाना इलाके के मदरिया चौराहे पर कुछ अराजकतत्वों ने एक पोस्टर चिपका दिया , जिसके बाद लोगो की भी नजर उस पोस्टर पर गई जिसे पढने के बाद लोगो में डर का माहौल पैदा हो गया सबसे ज्यादा जानने वाली बात यह है कि आखिर इस पोस्टर में लिखा क्या है ? चलिए आपको बताते हैं इन मंचलो ने आखिर पोस्टर पर क्या लिख कर दिवार पर चिपका दिया था

दरअसल इस पोस्टर में लिखा है कि ”इस चौराहे पर दस लोगों की मौत होगी

इसे पढने के बाद से यह पोस्टर चौराहे और आसपास के गांवों में एक चर्चा का विषय रहा। आपको बता दें कि वहां के लोग कोई अप्रिय घटना होने की आशंका से दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये किसी की चाल हो सकती है। या तो यह काम किसी शरारती तत्व ने किया है या फिर किसी बड़ी घटना की ओर इशारा है।

जबकि चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से यह पता नहीं चल रहा कि पोस्टर को चिपकाने वाला कौन है। चौराहे पर छह जगह यह पोस्टर लगाया गया था। रविवार को इसे फाड़कर हटा दिया गया। 

परसिया द्वार व मदरिया सिद्ध पीठ मंदिर के चौराहे पर लगे बोर्ड सहित चौराहे के अन्य जगहों पर इसे लगाया गया था। इस मामले में इंस्पेक्टर बड़हलगंज चंद्रभान सिंह का कहना है कि इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। यह किसी शरारती तत्व का काम हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग