
Gorakhpur News : गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को कक्षा पाँच के एक छात्र विक्रम के सिर पर छत का प्लास्टर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब छात्र अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। हादसे के बाद, आनन-फानन में शिक्षकों ने घायल छात्र को इलाज के लिए गुरु गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय पहुँचाया, जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
शिक्षकों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 17 जून को भी स्कूल के बरामदे की छत और छज्जा टूटकर गिर गया था, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
यह भी पढ़े : गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा