गोरखपुर: गगहा के हाटाबाजार में स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से हड़कंप

गोरखपुर: गगहा क्षेत्र के हाटाबाजार में सोमवार को उपजिलाधिकारी बासगांव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पतालों की जांच की। जांच अभियान के दौरान दो क्लीनिक को कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया। जबकि अन्य को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया है।

दोपहर में उपजिलाधिकारी बासगांव प्रदीप सिंह उप चिकित्साधिकारी एके सिंह पंजीकरण नोडल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा प्रभारी डा. बीके बर्नवाल तथा गगहा थाना प्रभारी सुशील कुमार की संयुक्त टीम हाटाबाजार में एक दर्जन से अधिक निजी अस्पताल और पैथालोजी सेंटर की जांच पड़ताल की। टीम ने जांच के दौरान अनिमितता मिलने पर अंसारी क्लीनिक, विवेक मेडिकल स्टोर पर दो मरीज भर्ती मिले लेकिन चिकित्सक नहीं मिले, जिसे सील किया गया।

युवराज नर्सिंग होम अस्पताल का पंजीकरण मिला तीन मरीज का ईलाज चलता पाया गया। सुमित्रा नर्सिंग होम का पंजीकरण आयुर्वेद से मिला । फातिमा मेडिकल स्टोर, शिवांश क्लीनिक, अंबे क्लीनिक, लाईब मेडिकल स्टोर, राज फार्मा क्लीनिक, मयंक आर्थो केयर निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया।वही आर पी यादव का क्लीनिक का दरवाजा अंदर से बंद मिला।

बंद मिले सभी आस्पतालों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई है। अधिकारियों द्वारा जांच की सूचना मिलते ही संचालकों में हड़कंप मच गया । कार्यवाई की डर से कई पैथालोजी संचालक, मेडिकल स्टोर तथा निजी अस्पताल संचालक ताला लगाकर मौके से भाग निकले। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डा. बीके बर्नवाल ने कहा कि अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:

तेज बारिश में एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, बाल-बाल बचे सभी यात्री…3 टायर भी फटे
https://bhaskardigital.com/air-india-plane-skidded-off-the-runway-in-heavy-rain-all-passengers-had-a-narrow-escape-3-tyres-also-burst/

हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से नवविवाहित दंपति मलबे में दबे, पत्नी की मौत, पति की तलाश जारी
https://bhaskardigital.com/newly-married-couple-buried-under-debris-due-to-landslide-in-chamba-himachal-wife-died-search-for-husband-continues/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन