दहेज लेकर की शादी, चार दिन बाद पत्नी को पीटा, मुंह में थूंका गुटखा; महिला ने थाने में सुनाई आपबीती

गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र के एक गाँव में शादी के मात्र चार दिन बाद ही एक महिला को दहेज के लिए पति की क्रूरता का शिकार होना पड़ा। पति ने न केवल उससे मारपीट की, बल्कि गुटखा खाकर उसके मुँह में थूक दिया और अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। जब महिला ने इसकी शिकायत सास-ससुर से की, तो उन्होंने भी उसे ताना मारा।

शादी के बाद पति करता था मारपीट

दो बार इस तरह की घटना होने के बाद, महिला अपने भाई के साथ मायके चली गई और एम्स थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पति अरविंद यादव, सास शकुंतला देवी, ससुर नेबूलाल, देवर और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दहेज की मांग के लिए सास-ससुर भी देते थे ताने

एम्स क्षेत्र स्थित मायके में रह रही पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। उसके भाई ने 1 जून 2025 को उसी थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी अरविंद से उसकी शादी कराई थी। शादी में ससुराल वालों की मांग के अनुसार पाँच लाख रुपये नकद, जेवर और घरेलू सामान भी दिया गया था।

लेकिन, ससुराल पहुँचते ही चौथे दिन से विवाद शुरू हो गया। पीड़िता ने बताया कि शराब के नशे में उसका पति मारपीट करने लगा। उसने सोचा कि शायद बाद में सुधर जाए, लेकिन आरोपी पति आए दिन ऐसी ही हरकतें करने लगा। एक दिन, वह गुटखा खाकर आया और दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर झगड़ा करने लगा। विरोध करने पर उसने महिला के साथ मारपीट की और जबरन उसका मुँह पकड़कर उसमें गुटखा थूक दिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद आरोपी पति ने फिर से मारपीट कर अप्राकृतिक संबंध बनाए।

महिला ने जब सास-ससुर को घटना की जानकारी दी, तो उसने सोचा कि वे समझाएंगे, लेकिन समझाने की जगह उन्होंने कम दहेज देने की बात कहकर उसे ताना मारना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्हीं के सामने भी पति ने उसके साथ मारपीट की। एक दिन, पति ने उसके भाई को फोन कर धमकी दी कि वह पूरी रात पीड़िता को पीटेगा, जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ फिर मारपीट की। पीड़िता के पास बातचीत की रिकॉर्डिंग भी अपने मोबाइल फोन में मौजूद है।

ससुराल वालों से परेशान होकर वह 16 जुलाई को अपने मायके चली गई और फिर दहेज वापस करने की मांग की। बताया गया है कि 20 लाख रुपये खर्च होने पर समझौते की बात भी हुई थी, लेकिन ससुराल वालों ने यह रकम वापस नहीं की। एसपी सिटी ने बताया कि एम्स पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : हिंदू बेटी से जबरन निकाह कराने की दे रहा था धमकी, 10 साल से झाड़-फूंक कर प्रताड़ित किया, आरोपी नईम गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल