गोरखपुर : डीएम ने कटान स्थल का किया निरीक्षण, बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर: जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बड़हलगंज क्षेत्र के सरयू नदी से कट रहे बगहा देवार गांव का निरीक्षण कर बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के साथ कटान स्थल का निरीक्षण किया और बाढ़ खंड के अधिकारियों से बचाव कार्य से संबंधित जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बगहा देवार में स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति खराब होने पर उपजिलाधिकारी गोला को नई जमीन तलाशने के निर्देश दिए। वहीं, कटान से पीड़ित परिवारों को अन्य स्थानों पर बसाने की योजना तैयार करने को कहा।

बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बचाव कार्य के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी सतत निगरानी रखें।

बगहा कटान स्थल के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पटना गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बनाए जा रहे राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बगहा देवार में सड़क के कटाव को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें