Gorakhpur : ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, गूंजे वंदे मातरम् के नारे

  • शहीदों की याद में रोशनी से नहाया गोरखनाथ मंदिर
  • सीएम योगी ने जलाया पहला दीया, शहीदों के चित्र पर किया पुष्पार्चन
  • देशभक्तिपरक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने किया जोश का संचार

Gorakhpur : दीपावली के अगले दिन मंगलवार को शहीदों की याद में गोरखनाथ मंदिर रोशनी से नहा उठा। यूं लगा मानो दीपकों की लौ देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रही हो। मंदिर के भीम सरोवर क्षेत्र में सजी रंगोली के मध्य रखे पहले दीपक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रज्ज्वलित किया। साथ ही उन्होंने शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को नमन किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही मंदिर परिसर 11,000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा। गोरखनाथ मंदिर और भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित दीपों की जगमगाहट अलौकिक लग रही थी। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से मंदिर परिसर देर तक गूंजता रहा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को भाई के पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. रूप कुमार बनर्जी, प्रगति श्रीवास्तव, कनक हरि, राकेश मोहन, प्रेमनाथ और त्रिभुवन मणि तिवारी ने टेराकोटा की कलात्मक मूर्ति भेंट की।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने किया। बबीता श्रीवास्तव के निर्देशन में बच्चों ने गणेश वंदना एवं भगवान श्रीराम की स्तुति प्रस्तुत कर दीपोत्सव का मंगल प्रारंभ किया। इसके बाद हृदया त्रिपाठी ने शहीदों को समर्पित हृदयस्पर्शी देशभक्ति गीत से सभी की आंखें नम कर दीं। सारिका राय के निर्देशन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य ने दर्शकों के मन में देशप्रेम की अलख जगा दी। विवेक सोनकर की टीम ने समूह नृत्य से कार्यक्रम को ऊर्जामय बना दिया। वहीं वीर सेन सूफी की प्रस्तुति “ए वतन तेरे लिए” ने कार्यक्रम को भावनात्मक ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वाद्य यंत्रों पर त्रिपुरारी मिश्रा, रवींद्र कुमार, मोहम्मद शकील और अरुण पांडेय ने अपनी लयात्मक संगति से कार्यक्रम को संगीतमय बनाया।

कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया, जबकि रंगोली विष्णु वर्मा ने बनाई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें