गोरखपुर : कार ने बाइक सवारों को रौंद, 2 की मौत व एक घायल

गोरखपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो जीवन समाप्त कर दिए और एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उस समय हुई जब तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर दाह संस्कार में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

घटना गीडा क्षेत्र में बेतउआ गांव के पास उस समय घटी जब एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मारी। मृतकों की पहचान 50 वर्षीय जलधारी निषाद और धर्मपाल निषाद के रूप में हुई है, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 55 वर्षीय राम वचन यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें गीडा थाना पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सभी तीन लोग एक ही गांव के निवासी हैं।

खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तालनवर की एक महिला की शनिवार को मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद दाह संस्कार के लिए परिवार वाले राप्ती नदी के तट पर गए थे। दाह संस्कार के बाद शनिवार की रात लगभग आठ बजे, जलधारी निषाद, धर्मपाल निषाद और राम बचन यादव एक साथ एक ही बाइक पर लौट रहे थे।

जब वे गीडा थाना क्षेत्र में बेतउआ गांव के सामने पहुंचे, तब एक पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मारी। इस हादसे में जलधारी और धर्मपाल की मौत हो गई, जबकि राम बचन यादव को गंभीर चोटें आईं। उनके परिवार वालों ने बताया कि राम बचन बाहरी क्षेत्र में पेंट पालिश का काम करते हैं और पिछले दो महीनों से घर आए थे।

धर्मपाल के चार पुत्र हैं और जलधारी की कोई संतान नहीं है, उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया था। एक ही टोला के दो व्यक्तियों की सड़क हादसे में मृत्यु से पूरे गांव में शोक का माहौल है। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि मृतक मजदूरी के काम से जुड़े हुए थे और उनके स्वजन को जानकारी दे दी गई है। दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए कार्रवाई जारी है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आए दंपती

चिलुआताल थाना क्षेत्र में रामपुर पक्का पुल के पास एक अन्य दुखद घटना में, बाइक सवार दंपती अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई हैं और उनका इलाज जारी है। चिलुआताल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की।

इन घटनाओं ने गोरखपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता को एक बार फिर उजागर किया है और स्थानीय प्रशासन को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई