
Gorakhpur News : गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार रात उस समय हंगामा हो गया, जब एक ग्राहक की वेज थाली में हड्डी मिली। गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुछ छात्र वहाँ खाना खाने गए थे। एक छात्र, शशांक सिंह के अनुसार, उन्होंने शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के भोजन का ऑर्डर दिया था।
जब शशांक सिंह की वेज थाली में हड्डी निकली, तो उन्होंने रेस्टोरेंट स्टाफ से इसकी शिकायत की। स्टाफ द्वारा शिकायत पर ध्यान न देने से विवाद बढ़ गया। इसके बाद, रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस घटना को लेकर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़े : बिहार चुनाव : सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान! रसोईयां और स्कूल गार्ड का मानदेय किया दोगुना