यूपी में नीले ड्रम की धमकी! घबराया पति बोला- ‘पत्नी कहती है नीले ड्रम में भर दूंगी, मुझे नौकर बनाना चाहती है’

UP : गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे बात-बात पर धमकाती है कि वह उसे नीले ड्रम में भरकर जान से मार देगी।

पति ने बताया कि उसकी शादी 2 मार्च 2025 को गोला थाना क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के शुरूआती दिनों में जीवन सामान्य था, लेकिन फिर उसकी पत्नी का व्यवहार बदलने लगा। वह परिवार के सदस्यों से दुर्व्यवहार करने लगी, गाली-गलौज और मारपीट की। जब पति ने इन बातों का विरोध किया, तो वह अलग रहने का दबाव बनाने लगी।

पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर बड़े भाई और बहनोई पर 13 दिसंबर को छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया। पति ने CCTV फुटेज भी दिखाया है, जिसमें घटना के दिन का सबूत मौजूद है।

पीड़ित पति ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी चाहती है कि वह उसके मायके में नौकर की तरह रहे। उसने बताया कि उसकी पत्नी दो बहनों की बहन है और उसकी नीयत खराब होने के कारण वह इस तरह का व्यवहार कर रही है।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ पीड़ित महिला ने अपने आरोप में कहा कि पति और उसके परिवार के सदस्य उसकी छेड़छाड़ कर रहे हैं। उसने बताया कि जेठ और ननदोई ने उसके साथ मारपीट और बदसलूकी की, और दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया गया।

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी जेठानी की मौत के बाद से उसके जेठ की नीयत खराब हो गई है। उसने बताया कि उसने अपने साथ हुई घटनाओं की जानकारी अपने परिवार को दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

चिलुआताल थाना प्रभारी सूरज सिंह का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : लोकसभा में ‘जी राम जी’ बिल पास, विपक्ष ने किया हंगामा, कागज फेंके; कहा- ‘बिल वापस लो’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें