गोपाल खेमका हत्याकांड : राहुल गांधी बोले- ‘भाजपा-नीतीश ने बिहार को बना दिया भारत की क्राइम कैपिटल’

Bihar Gopal Khemka : बिहार के वरिष्ठ व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को अपराधियों ने गोली मारकर गोपाल खेमका की हत्या कर दी। यह घटना बिहार की राजधानी के पॉश क्षेत्र में हुई है, जिससे राज्य में पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

गोपाल खेमका बिहार के जाने-माने व्यवसायियों में से थे, और उनकी हत्या ने राज्य के व्यापारिक समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। उल्लेखनीय है कि, खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या भी छह वर्ष पूर्व वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में हुई थी, जिस कारण इस घटना ने पुराना अपराधीकरण और सुरक्षा के मुद्दों को फिर से उजागर कर दिया है।

इस हत्या के बाद विपक्षी दलों ने बिहार की कानून व्यवस्था का मुद्दा जोरशोर से उठाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “अब वक्त नए बिहार का है। हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का, जहां डर नहीं, तरक्की हो।” राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, “नीतीश कुमार और भाजपा की गठबंधन सरकार ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है,” और कहा कि, “बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहाँ नया नॉर्मल बन चुका है और सरकार पूरी तरह नाकाम। बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “यह समय बदलाव का है। हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का, जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।”

वहीं, तेजस्वी यादव ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज कायम है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “बिहार के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में हुई। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन क्या इसे जंगलराज नहीं कह सकते? मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन की बातें करने वाली सरकार अब इस हकीकत से इनकार नहीं कर सकती।”

गोपाल खेमका की हत्या ने न केवल बिहार में व्यापारी वर्ग को सदमे में डाल दिया है, बल्कि राजनीतिक माहौल को भी गर्मा दिया है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, विपक्ष इस घटना को कानून व्यवस्था की विफलता का बड़ा मुद्दा बनाने की राह पर है। विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, और सरकार इसकी रोकथाम में नाकाम साबित हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…