आतंकवाद से पीड़ित बच्चों के लिए राज्यपाल ने गोपाल धाम की रखी आधार शिला

मनोज कुमार/अतुल शर्मा
साहिबाबाद:- उत्तर प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री राम नाइक ने कोयल एनक्लेव भौपुरा में 2001 में आतंकवाद से पीड़ित बच्चों के लिए गोपाल धाम नाम का आश्रय गृह बनाने के लिए भूमि पूजन किया। 3419 वर्ग मीटर के इस भूखंड पर गोपाल धाम बनाने के लिए करीब 20 करोड़ की लागत आएगी, जिस का खर्चा सेवा भारती जनता जनार्दन से दान आदि लेकर पूरा करेगी ।
 भोपुरा गांव के पास स्थित कोयल एंकलेव में जीडीए द्वारा आवंटित 3419 वर्ग मीटर भूखंड पर सेवा भारती आतंकवाद तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित बच्चों के लिए एक आश्रय गृह गोपाल धाम बनाएगी जिसमें एक विद्यालय और छात्रावास बनाने की योजना है। गोपाल धाम में 100 अभावग्रस्त बच्चे रहेंगे और हर 10 बच्चों पर उनके मार्गदर्शन में नाना नानी या दादा-दादी को रखा जाएगा जिससे इन बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उद्घाटन के अवसर पर राम नाइक के साथ जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी की विशेष उपस्थिति थी।
इसके अलावा क्षेत्र संघचालक सूर्य प्रकाश टांक ,प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा,महामंत्री सेवा भारती ऋषि पाल डडवाल , यूपी सरकार के मंत्री अतुल गर्ग तथा महापौर श्रीमती आशा शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन सेवा भारती के महामंत्री रामकुमार ने किया तथा अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष सेवा भारती तरुण गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में सेवा भारती के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया तथा उन्होंने बताया सेवाभारती विभिन्न प्रकार के प्रकल्पों के माध्यम से समाज के पिछड़े और बस्ती में रहने वाले बालक और बालिकाओं के लिए सिलाई कढ़ाई, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, साज-सज्जा ,साक्षरता, मेहदी आदि की शिक्षा देकर उनको स्वावलंबन बनाने का कार्य करती है। सेवा भारती द्वारा सेवा धाम के नाम से एक आवासीय विद्यालय भी चल रहा है जिसमें 400 विद्यार्थी कक्षा 6 से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण करते हैं।
उतर प्रदेश के राज्यपाल राम नायक ने गोपाल धाम  सेवा भारती द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है  इस विधायल मैं आपदा व कश्मीर आतंकवाद पीड़ित बच्चों को पढ़ने व रहने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने जो लोग दान कर रहे है उन लोगों का भी मनोबल बढ़या ऐसे ही दान करते रहे मैं अपने को बहुत शौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे गोपाल धाम सेवा भारती नीम रखने का मोका मिला मैं सेवा भरती के सभी पदाअधिकारी व सदस्यओ का आभार प्रकट करता हूं। ऐसे ही ग़रीब बच्चों का जीवन बनाते रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें