
गुरसहायगंज कन्नौज कस्बा के जीटी रोड स्थित बाइक रिपेयरिंग की दुकान में चोरों ने जीने के रास्ते उतरकर करीब एक लाख रुपए कीमत के बाइक के पार्ट्स और बैटरी आदि चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है जिसमें तीन युवक शामिल हैं।
कस्बा के मोहल्ला दिलशाद नगर निवासी मिनाज आलम की जीटी रोड चौराहे के निकट बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। उन्होंने बताया कि रात किसी समय अज्ञात चोर ऊपर जीने के रास्ते से नीचे दुकान में उतर आए और करीब एक लाख रुपए कीमत के बाइक के पार्ट्स, बैटरी व अन्य तमाम सामान चोरी कर ले गए। घटना के दौरान पड़ोस में रहने वाले एक लोगों ने जब चोरों को छत से उतरते देखा तो उन्होंने शोर मचाया जिस पर चोर सामान लेकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो उसमें एक नाबालिक बच्चा और दो युवक दुकान की तरफ आते हुए कैद हो गए हैं। दुकान स्वामी ने बताया कि इससे पहले भी दो बार दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है जिसमें हजारों की नगदी और काफी कीमती सामान चोरी हो चुका है। जीटी रोड पर हुई इस घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।