घर में आग लगने से सामान जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं

झांसी। थाना बबीना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धर्मपुरा बुढपुरा में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक घर में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 4292 मौके पर पहुंची और थाना अध्यक्ष ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धर्मपुरा बुढपुरा निवासी सुरेश अहिरवार पुत्र छोटेलाल के पुराने घर में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया।

पुलिस ने बताया, पीड़ित सुरेश अहिरवार के प्रार्थना पत्र देने के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से आग से बचाव हेतु सतर्क रहने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई