खुशखबरीः जल्द पूरा होगा आपका भी ’अपने घर का सपना

प्रेम चतुर्वेदी

मथुरा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के तहत आवेदन करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। जिन आवेदनकर्ताओ को योजना की शर्तों के तहत पात्र पाया गया है उनका अपने घर का सपना जल्द पूरा होगा। जनपद में अब तक 15411 पात्रों के आवास बन कर तैयार हो चुके हैं। परियोजना अधिकारी डूडा रमेश कुमार कौशिक के मुताबिक जनपदभर से आए आवेदनों में से 45 हजार पात्रों का चयन इस योजना के तहत किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित हुए 30158 पात्र लाभार्थियों को पहली किश्त मिल चुकी है। जबकि 36779 को जीओटेक किया गया है, और दूसरी किश्त के लिए चिन्हत किए गए हैं। 24525 को दूसरी किश्त मिल चुकी है।15411 पात्रों के आवस बन कर तैयार हो चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे लोगों के मकान सरकार की ओर से बनवाए जा रहे हैं। जिनके पास अपनी जमीन तो है लेकिन जमीन पर मकान बनाने के लिए पैसे नहीं है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नरेन्द्र मोदी की बेहद महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें