
विराट कोहली के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। स्टार बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में एक और मुकाबला खेलते नजर आ सकते हैं। विराट पहले ही इस टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से दो मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 208 रन बनाए थे। अब खबर है कि वह छठे राउंड के मैच में दिल्ली के लिए फिर मैदान में उतर सकते हैं, जहां टीम का सामना रेलवे से होगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली 6 जनवरी को होने वाले इस मुकाबले में खेल सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि रेलवे वही टीम है, जिसके खिलाफ विराट ने अपना आखिरी फर्स्ट-क्लास मैच खेला था। ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए खास हो सकता है।
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों में 131 रन की दमदार शतकीय पारी खेली थी। यह उनके लिस्ट-ए करियर का 58वां शतक रहा। इसी पारी के दौरान उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन भी पूरे किए और 330 पारियों में यह मुकाम हासिल कर सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इसके बाद गुजरात के खिलाफ उन्होंने 77 रन की अहम पारी खेली थी।
इसी बीच युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दो से तीन मैच खेल सकते हैं। हालांकि शुभमन गिल की मौजूदगी में वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में उनके लिए जगह बनाना फिलहाल मुश्किल माना जा रहा है। वहीं, रोहित शर्मा पहले ही मुंबई के लिए टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबले खेल चुके हैं।
गौरतलब है कि 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है, जिसके बाद टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी के ये मुकाबले चयन के लिहाज से भी काफी अहम माने जा रहे हैं।















