बिहार से दिल्ली लौटने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई दो स्पेशल पूजा ट्रेनें

नई दिल्ली। दीपावली व छठ जैसे बड़े त्योहारों के बाद अब दिल्ली शहर में वापस लौटने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने एक राहत भरा कदम उठाया है। उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार से दिल्ली के बीच 2 स्पेशल पूजा फेस्टिवल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी।

इसी प्रकार स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर से आनंद विहार और आनंद विहार से राजेंद्र नगर के लिए चलाई गई है। आज के दिन राजेंद्र नगर और आनंद विहार टर्मिनल से 3 नवंबर को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बता दें कि राजेंद्र नगर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरी तरफ आनंद विहार टर्मिनल पर अगले दिन सुबह 6:30 बजे पहुंच जाएगी। इसके बाद वापसी में आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 9:30 बजे प्रस्थान कर राजेंद्र नगर रात 11:35 बजे पहुंचेगी। दोनों स्पेशल ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोच लगाए गए हैं। इन स्पेशल ट्रेन को पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है, ये सुपरफास्ट ट्रेन पटना और दिल्ली के बीच त्योहारों के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को एक तेज व आरामदायक विकल्प प्रदान करेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उपाध्याय ने बताया कि पूर्वांचल और उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए यह विशेष ट्रेन चलाई गई है। आज के दिन पहली ट्रेन की शुरुआत सहरसा से की गई थी, साथ ही आनंद विहार टर्मिनल से 3 नवंबर को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में भी यात्रियों के लिए एसी, स्लीपर और जनरल कोच लगाएं गए हैं।

यह स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, एटा, अलीगढ़ और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस दौरान सहरसा से सुबह 8 बजे प्रस्थान कर ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल पर अगले दिन सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर सहरसा शाम 5:15 बजे पहुंच पाएगी, उन्होंने बताया कि दोनों ट्रेनें त्योहारों के बाद घर लौटने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी। टिकट बुकिंग (आईआरसीटीसी) वेबसाइट और अधिकृत रिजर्वेशन काउंटरों पर उपलब्ध कराई गई है। रेलवे विभाग अधिकारियों द्वारा यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता व सुरक्षा नियमों का पालन करें, साथ ही बिना टिकट के यात्रा बिल्कुल भी न करें, इन ट्रेनों से न केवल बिहार व पूर्वांचल के यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि दिल्ली आने-जाने वाले हजारों लोगों के लिए यह त्योहार बाद की यात्रा को सहज व सुविधाजनक बनाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें