ताजमहल को देखने का प्लान बना रहे लोगों के लिए गुड न्यूज़, इस खास दिन मिलेगी फ्री एंट्री

आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने वालों के लिए खुशखबरी है. 18 अप्रैल को ताजमहल के साथ आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और एत्मादउद्दौला स्मारक समेत अन्य संरक्षित स्मारकों में प्रवेश निशुल्क रहेगा. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने विश्व धरोहर दिवस पर आगरा के सभी स्मारकों में फ्री एंट्री के निर्देश दिए हैं. इससे बिना टिकट लिए ही पर्यटक सभी स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं.

हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर एएसआई की ओर से सभी स्मारकों में निशुल्क एंट्री के निर्देश दिए गए हैं. जिससे लोग सभी संरक्षित विश्व धरोहरों के प्रति जागरूक हों और उनके संरक्षण, संवर्धन में एएसआई की मदद करें. वैसे ताजमहल देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 250 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 1300 की टिकट लेनी होती है. लेकिन, 18 अप्रैल यानी सोमवार को ताजमहल सहित अन्य तमाम स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं.

स्मारकों के प्रति जागरूक करेंगे : एएसआई आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि धरोहर सहेजने और नई पीढ़ी को विरासत बचाने का संदेश देने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. इसलिए इस दिन सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी. इस दिन बच्चों को स्मारकों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाता है.

फोटो प्रदर्शनी लगेगी : पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि विश्व धरोहर दिवस पर 18 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिससे लोग जागरूक हों. इसके साथ ही सभी स्मारकों पर पर्यटकों को जागरूक करने के लिए बैनर भी लगाए जाएंगे. जिसमें पर्यटकों से अपील होगी कि, वे स्मारकों को खुरचें नहीं. उन पर नाम भी नहीं लिखें. इसके साथ ही पर्यटकों से अपील है कि स्मारकों के पत्थरों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर