लग्जरी कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी: Rolls-Royce और Defender जैसी कारें भारत में होंगी अब पहले से सस्ती!

अगर आप लग्जरी कारों के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है! भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच हुए ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के चलते अब लग्जरी और प्रीमियम गाड़ियों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है।

इस व्यापारिक समझौते का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जो जगुआर लैंड रोवर, रोल्स-रॉयस, बेंटले और एस्टन मार्टिन जैसी हाई-एंड कारों के शौकीन हैं। भारत अब यूके से इम्पोर्ट की जाने वाली इन गाड़ियों पर लगने वाले टैरिफ को 100 फीसदी से घटाकर सिर्फ 10 फीसदी कर देगा।

पिछले साल भारत ने करीब 650 करोड़ रुपये की कारें और लगभग 30 करोड़ रुपये की बाइक्स यूके से इम्पोर्ट की थीं। अब टैरिफ कम होने से इन गाड़ियों की कीमतें काफी हद तक घट सकती हैं, जिससे ज्यादा लोग इनका आनंद उठा सकेंगे।

ब्रिटेन में तैयार होने वाली इन प्रीमियम कारों की कीमतें अब भारतीय बाजार में पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रतिस्पर्धी होंगी। इससे न केवल इन कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी होगी, बल्कि भारत के ऑटो सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: कानपुर : बिहार के 10 वर्षीय मासूम को घाटमपुर पुलिस ने ढूंढा, ईंट भट्ठे से लापता हुआ था मासूम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग