आईटीआई छात्रों के लिए खुशखबरी: हर महीने जॉब और अप्रेंटिसशिप मेले का होगा आयोजन

आईटीआई में पढ़ाई कर रहे छात्रों को सीधे रोजगार से जोड़ने के लिए अब प्रदेश के प्रमुख आईटीआई संस्थानों में नियमित रूप से रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग ने पहली बार आईटीआई के वार्षिक कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी किया है। इसके तहत हर महीने 21 तारीख को रोजगार मेला और 30 तारीख को अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा।

ये आयोजन जिला और मंडल स्तर के प्रमुख आईटीआई संस्थानों में होंगे, जिनमें क्षेत्र के सभी संबंधित छात्र भाग ले सकेंगे। इसके अलावा, युवाओं की प्रतिभा और नवाचार को मंच देने के लिए अप्रैल 2026 में जिला, मंडल और राज्य स्तर पर “हुनर हाट” का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें नवाचारी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा और उत्कृष्ट नवाचारों के लिए छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कैलेंडर के अनुसार सभी निर्धारित कार्यक्रम समय पर और प्रभावी ढंग से आयोजित किए जाएं। युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन को प्राथमिकता देते हुए विभाग ने हाल ही में 27,000 युवाओं को नौकरी दिलाने के उद्देश्य से विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू भी साइन किया है, जिसे अब तेजी से अमल में लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : दिल्ली एनसीआर का शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन