हिमाचल घूमने वालों के लिए खुशखबरी: होटल कमरे हुए सस्ते, जीएसटी दरों में बड़ी कटौती

शिमला।  त्योहारी और शादी सीजन से पहले पर्यटकों के लिए राहत की खबर है। हिमाचल प्रदेश में 7,500 रुपये से कम किराये वाले होटल कमरों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। राज्य पर्यटन निगम ने नई दरें लागू कर दी हैं।

अब यात्रियों को प्रति रात न्यूनतम 371 रुपये और अधिकतम 504 रुपये तक की बचत होगी। 7,500 रुपये से ऊपर के कमरों पर जीएसटी पहले की तरह 18% ही रहेगा।

पर्यटन निगम की 52 संपत्तियों पर लागू हुई नई दरें
राज्य पर्यटन निगम की लगभग 56 होटल संपत्तियों में से 52 पर यह बदलाव लागू हो चुका है।

उदाहरण के लिए, शिमला के वीवीआईपी होटल पीटरहॉफ में 7,200 रुपये वाले कमरे पर पहले 864 रुपये जीएसटी लगता था, जो अब घटकर सिर्फ 360 रुपये रह गया है।

  • सुपर डीलक्स (5400 रुपये)
    पहले: 6,048 रुपये
    अब: 5,670 रुपये
    बचत: 378 रुपये
  • डीलक्स (3700 रुपये)
    पहले: 4,144 रुपये
    अब: 3,885 रुपये
    बचत: 259 रुपये
  • रेगुलर कमरा (3100 रुपये)
    पहले: 3,472 रुपये
    अब: 3,255 रुपये
    बचत: 217 रुपये
  • फैमिली रूम (4000 रुपये)
    पहले: 4,480 रुपये
    अब: 4,200 रुपये
    बचत: 280 रुपये

शिमला के होलीडे होम होटल में 5,300 रुपये के कमरे पर भी अब 371 रुपये कम देने होंगे।

कुछ होटल रहेंगे पुराने टैक्स स्लैब में
कसौली के रोस कॉमन, चायल, मनाली और होटल लॉग हट्स के कमरे 7,500 रुपये से ऊपर होने के कारण इन पर 18% जीएसटी पहले की तरह ही लागू रहेगा।

पर्यटन निगम का बयान
पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि जीएसटी कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों को मिल रहा है। यह कदम पर्यटकों की संख्या बढ़ाने और राज्य के होटल उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।

ये भी पढ़े – पूर्व सैनिकों के बच्चों को एनडीए-सीडीएस कोचिंग में मिलेगी 50% तक छूट, उपनल के माध्यम से होगा लाभ

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें