फैंस के लिए खुशखबरी : अब आप Netflix पर भी देख सकेंगे फिल्म ‘जाट’

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर ‘जाट’ 19 अप्रैल को रिलीज होने के बाद 5 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी। फिल्म को हिंदी और तेलुगु में ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं।

सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद ‘जाट’ अब नेटफ्लिक्स पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। 100 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर सनी देओल एक खास वीडियो शेयर कर ओटीटी रिलीज होने की घोषणा की गई है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर देखी जा सकेगी।

ये भी पढ़े – देहरादून : कारगिल बलिदानियों के घर पहुंच रहे सेना के जवान, स्मृति चिह्न भेंट कर बढ़ा रहे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन