भोपाल । MPPEB द्वारा आयोजित की जा रही एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा । इसके लिए तारीख भी तय हो गई हैं। एमपीपीईबी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।
9 मई से 5 जून तक होगा उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट
जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा पास कर ली है उन उम्मीदवारों का 9 मई से 5 जून तक फिजिकल टेस्ट होगा। फिजीकल में पास होने के बाद उम्मीदवारों के पेपर वैरिफिकेशन किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक जैसे टेस्ट को पास करना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा तय तारीखों में सुबह 6:30 बजे से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा मध्य प्रदेश के 6 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
जानिए कब और कहा होंगे फिजिकल टेस्ट
एमपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, जबलपुर में 6वी वाहिनी विसवल रांझी परेड ग्राउंड, ग्वालियर में 14 वीं वाहिनी विसवल कंपू परेड ग्राउंड, उज्जैन में महानंदा एरिना ग्राउंड और सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियर कॉलेज में आयोजित होगी। टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों को इन 6 सेंटर तय दिन पर जाकर टेस्ट देना होगा।
फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को करना पड़ेगा ये…
फिजिकल टेस्ट के समय सभी उम्मीदवारों के आधार कार्ड का ई केवाईसी सत्यापन भी किया जाएगा। जिससे भर्ती में किसी तरह की चूक न हो सके। साथ ही उम्मीदवारों को भी ध्यान रखना होगा कि टेस्ट देने केंद्रों पर जाते समय अपना आधार कार्ड साथ लेकर जरूर जाएं। उम्मीदवारों को अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूल और स्वप्रमाणित प्रतिलिप भी साथ लानी होगी।