
भिवानी : चौधरी सुरेंद्र सिंह मेमोरियल चिड़ियाघर में शेरनी ‘गीता’ ने तीन नन्हे शावकों को जन्म दिया है। दो साल पहले भी शेरनी गीता ने शेरा और सिंघम नाम के दो शावकों को जन्म दिया था। इस बार जन्मे तीनों शावक और उनकी मां पूरी तरह स्वस्थ हैं।
चिड़ियाघर के उपनिदेशक देवेंद्र हुड्डा ने बताया कि शेरनी और शावकों को सीसीटीवी निगरानी व चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है ताकि उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा सके।
सर्दी के मौसम को देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने सभी जानवरों और पक्षियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जानवरों के बाड़ों में पराली की व्यवस्था की गई है और उनके खानपान (डाइट) में भी बदलाव किया गया है।
पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए उनके बाड़ों के चारों ओर बांस की चिकें लगाई गई हैं, ताकि ठंडी हवा अंदर न जा सके।










