गोंडा : सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क बनते ही उग आई घास

गोंडा : विकास खंड पंडरी कृपाल क्षेत्र में बनने वाली सड़क, जो गोंडा-उतरौला मार्ग से परसा सोहंसा, तेड़िया, दरियापुर, रैगांव, देवरिया, पारासराय होते हुए इटियाथोक को जोड़ती है, का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया।

दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क काफी समय बाद बन रही है। इसके बनने से करीब एक दर्जन गांवों का रास्ता आसान हो जाएगा, लेकिन सड़क इस तरह बनाई जा रही है कि पैर लगते ही गिट्टियाँ उखड़ जाती हैं। बनाई गई सड़क पर घास उगने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क एक भी बरसात नहीं झेल पाएगी।

आक्रोशित लोगों ने बताया कि सड़क निर्भय कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाई जा रही है, जो गुणवत्ता का ध्यान न रखकर सरकार और जनप्रतिनिधियों की बदनामी का कारण बन रही है।

पूर्व प्रधान पारस गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है। अगर निर्माण की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो सड़क बनकर तैयार नहीं होने दी जाएगी।

मौके पर राजेश वर्मा, पवन वर्मा, दिनेश गुप्ता, रामभूल वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें