गोंड़ा: तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

करनैलगंज,गोंडा। गोंडा.लखनऊ मार्ग पर करनैलगंज नगर के सकरौरा चौराहे पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। बुधवार को अपरान्ह लखनऊ.गोंडा मार्ग पर सकरौरा चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

मोहम्मद शमशाद 26 निवासी मोहल्ला बालूगंज और अकबर अली उर्फ गुल्लन 35 निवासी सकरौरा पूर्वी चौराहे के पास खड़े थे तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दोनों घायलों को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई