
Gonda : जिले में सोलह सीएचसी में पैदा होने वाले नवजात के भविष्य पर 200 रूपये के चलते भविष्य पर ग्रहण लग रहा है, कारण जिसने 200 नहीं दिया, उसको आशा जन्म प्रमाण पत्र नहीं देती और ये अभिभावक स्कूल में दाखिला कराते वक्त बैरंग वापस होते है, इसके बाद ये अभिभावक एसडीएम कार्यालय व बीडीओ कार्यालय का चककर लगाने को विवश है। ऐसे बच्चों को शादी अनुदान नहीं मिल पाता। एसडीएम कार्यालय के आंकड़े बता रहे है कि जिले में एक हजार से ज्यादा बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिला।
ऐसा ही एक मामला रूपईडीह पीएचसी पर प्रकाश में आया जहां जन्म प्रमाण पत्र के लिए 200 रूपये लेने का वीडीओ वायरल हुआ। यह हाल समूचे जिले का है जहां गांव गांव गरीब मां बाप एक अदद जन्म प्रमाण पत्र के लिए परेशान है। सीएमओं ने वायरल वीडीओ पर कार्रवाई की बात कही ।