
Gonda : वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक शिक्षक, दुर्गेश कुमार शुक्ल का शव बालेश्वरगंज स्थित किराए के मकान से बरामद हुआ है। वह शिक्षा क्षेत्र के हरिहरपुर परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। कमरे में शव को कई दिन बीतने के बाद दुर्गंध उठने लगी, तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक कई दिनों से विद्यालय नहीं आ रहे थे। मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। शुक्रवार को मृतक का बेटा, अमन शुक्ला, पुत्र दुर्गेश शुक्ला, निवासी जवाहर नगर, थाना नजीराबाद, कानपुर, वजीरगंज थाने में लिखित सूचना देकर बताया कि उनके पिता ने कमरे में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
एसओ यशवंत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।