
Gonda : आरपीएफ की कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक को एक मालगाड़ी से सरसों का तेल चोरी करने के शक में मंगलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। परिजनों के अनुसार, आरपीएफ कर्मियों ने उसे कई बाइक पर बैठाकर घुमाया और बाद में स्टेशन ले जाकर बेरहमी से पीटा।
बताया जा रहा है कि युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद आरपीएफ कर्मियों ने बिना किसी को सूचना दिए शव को मॉर्चरी में रखवा दिया और मौके से फरार हो गए।
मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और मॉर्चरी के बाहर जमकर हंगामा किया। मृतक की बेटी ने रोते हुए कहा कि “मेरे पापा को आरपीएफ वालों ने करंट लगाकर मारा, उन्हें बहुत पीटा गया, खून की उल्टियां हो रही थीं।”
पूरा मामला मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं, वहीं परिजनों ने दोषी आरपीएफ कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।











