गोंडा : सोलर ऊर्जा व्यक्ति के लिए बेहतर विकल्प – विधायक प्रेम नारायण

गोंडा : सूर्य की प्राकृतिक ऊर्जा से बना सोलर प्लांट व्यक्ति के लिए एक बेहतर विकल्प है, जिससे बिजली बिल से छुटकारा मिल सकता है। इससे जीवन में बजट के साथ अच्छी बिजली सुविधा मिल सकती है। यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देन है, जो गरीबी उन्मूलन में सहायक साबित हो रही है। उक्त विचार उमरी बेगमगंज कस्बे में सोलर सब्सिडी पीएम कुसुम योजना के तहत प्रतिष्ठान का उद्घाटन करते हुए विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने व्यक्त किए।

बेलसर ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह ने कहा कि उनके यहां आवास पर सोलर लगने से बिजली आने-जाने का पता ही नहीं चलता। इससे बिजली बिल भी कम हो गया है। जिला पंचायत सदस्य सीपी सिंह ने सोलर योजना को समय की मांग बताया।

इस मौके पर प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ और मुख्य अतिथि विधायक प्रेम नारायण पांडेय, ब्लॉक प्रमुख गुड्डू सिंह परास, जिला पंचायत सदस्य सीपी सिंह का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह पिंटू ने किया।

मौके पर प्रधान गनी मोहम्मद, अवनिंद्र सिंह, केपी सिंह, त्रियुगी नारायण शुक्ल, राजेश सिंह, रवि गुप्ता, उमा शंकर सिंह, अर्जुन सिंह, राजेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें