गोंडा : भीवपुर गांव में सनसनी पालतू जानवर की हत्या पर बवाल, दो आरोपी गिरफ्तार

गोंडा : जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के भीवपुर गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव में एक पालतू जानवर की भाला मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

गांव के प्रधान आशाराम तिवारी ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए नामजद दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

जानवर के शव का पोस्टमार्टम पीएम कराया गया है। घटना स्थल पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस व राजस्व टीम को तैनात किया गया है।

सीओ नगर का बयान
सीओ नगर ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे की जाँच की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें