Gonda : समाधान दिवस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु टीम गठित, वेतन कटौती और जमीन विवाद की शिकायतें डीएम तक पहुंचीं

Gonda : जन समस्याओं के प्रति अधिकारियों की संवेदनशीलता को देखते हुए गोंड़ा सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। इस पर डीएम प्रियंका रंजन ने स्थल बदलने का निर्देश दिया।

समाधान दिवस में रमवापुर स्कूल के अनुदेशक ने प्रशिक्षण के दौरान वेतन कटौती की शिकायत डीएम से की। खिरौरामोहन के बीएलओ कुलदीप ने ड्यूटी कटने की अर्जी डीएम को दी, जिसे डीएम ने एसडीएम को सौंप दिया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पथवालिया निबिहा गांव के जीवन लाल ने तीन दिन पहले मारपीट की घटना के संबंध में थाना नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज न होने की शिकायत की। पीड़ित जीवन लाल ने शिकायत प्रार्थना पत्र सौंपा, जिस पर एसपी विनीत जायसवाल ने कोतवाल को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विधवा पीड़ित महिला गीता देवी, जो कानपुर में रहती हैं, ने गोंडा धानेपुर वार्ड संख्या 7, बाबू राम पुरवा में अपनी पुश्तैनी जमीन पर विपक्षी संजीव कुमार, राजू कुमार, चिरंजीव कुमार और परमजीव कुमार द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत डीएम को प्रार्थना पत्र के माध्यम से की। उन्होंने कार्रवाई करने और संवेदनशील गांव होने के कारण संबंधित अधिकारियों से तबादले की मांग की।

इस मौके पर एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ अंकित जैन, एसटीएम, सीओएम रश्मि वर्मा और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

संपूर्ण समाधान दिवस में मिले शिकायती प्रार्थना पत्र देखकर अधिकारी बाहर निकले और मीडिया से विशेष बातचीत भी की।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें