
Gonda : गोंडा जिले के करनैलगंज स्थित सरयू डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सांसद करण भूषण शरण सिंह ने कहा कि यह स्पर्धा ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान कर रही है, जिससे युवाओं में उत्साह और खेलों के प्रति रुचि बढ़ रही है।
संसदीय क्षेत्र में 65 हजार खिलाड़ियों ने नामांकन कराया है, जिनमें लगभग 65 प्रतिशत युवा आबादी शामिल है, जो इस आयोजन से सीधे लाभान्वित होंगे।
इस दौरान सांसद ने स्वास्थ्य सेवाओं में भोजन न मिलने की शिकायत पर कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीएमओ समय पर विदायी होंगे और सरकार जांच के बाद शासन स्तर से उचित कदम उठाएगी।










