Gonda : सड़कें बनीं नदी, मेडिकल कॉलेज बना तालाब जलभराव से जनजीवन बेहाल

Gonda : नगरपालिका द्वारा जल निकासी के दावों की पोल बारिश ने खोल दी। सड़कें, गलियां और मुहल्लेसभी जगह पानी भर जाने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गोंडा-लखनऊ हाईवे मार्ग पर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह इंटर कॉलेज के सामने रोड पर बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है।

बारिश के पानी में मेडिकल कॉलेज में मरीजों को घुटनों तक पानी में चलकर डॉक्टर को दिखाने और जांच कराने के लिए जाना पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण मरीज और उनके परिजन जान खतरे में डालकर आवागमन कर रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि नगरपालिका द्वारा जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण मेडिकल कॉलेज में जलभराव रहता है।

आवास विकास, पटेल नगर सहित सभी जगहों पर जलभराव की स्थिति है। आवास विकास प्रथम के सभासद अनूप श्रीवास्तव उर्फ डब्बू ने बताया कि डीएम चौपाल में जल निकासी की समस्या की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम चौपाल हवा-हवाई साबित हुई।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें