
Gonda : पुलिस लाइन की सड़कें पिछले दो दशकों से नहीं बनी थीं। मुख्य सड़क को छोड़कर अन्य सड़कें जर्जर अवस्था में थीं। पुलिस विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति प्रदान की और सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ 98 लाख रुपये का बजट मंजूर किया। कार्यदायी संस्था के रूप में यूपी प्रोजेक्ट को चुना गया।
नवरात्रि अष्टमी के अवसर पर मंगलवार को एसपी विनीत जायसवाल ने भूमि पूजन कर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन परिसर विभाग का पावर सेंटर है, जहां जवानों को प्रशिक्षण, परेड और दंगा-रोधक उपकरणों का प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां का वातावरण स्वच्छ और हरियाली से भरा होना चाहिए। यह सड़क अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए सुगम आवागमन का साधन होगी तथा विभागीय कार्यों में सहूलियत प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि भौतिक संरचना में सड़क की अहम भूमिका है, जिसके लिए सरकार शहर से लेकर गांव तक प्रयासरत है। एसपी ने कार्यदायी संस्था से अपेक्षा की कि निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण किया जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया कि इतना बड़ा प्रोजेक्ट गोंडा पुलिस लाइन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सीओ लाइन अभिषेक दवाच्या, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और आरक्षी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार