Gonda : कारागार में रमजान अली ने लगाया फंदा, सिपाही पर गिरी गाज

Gonda : मंडलीय कारागार में बंद कैदी रमजान अली उम्र लगभग 26 वर्ष ने सोमवार शाम बैरक के पास अमरूद के पेड़ पर गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में जेल प्रशासन और पुलिस की लापरवाही सामने आई है। जेल प्रशासन ने लापरवाही के चलते एक जेल सिपाही को निलंबित कर दिया, और जिला प्रशासन ने कैदी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

यह प्रकरण थाना परसपुर के लंछनपुरवा दुरौनी से संबंधित है, जहां एक महिला ने दहेज हत्या का मुकदमा अपने ससुरालियों पर दर्ज कराया था। इस मामले में रमजान अली सहित उनकी सास, ससुर और जेठ जेल में बंद थे। रमजान की मौत ने पुलिस की विवेचना और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

जेल अधीक्षक मृत्युंजय पांडेय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सोमवार देर शाम, जब न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी जेल का निरीक्षण कर रहे थे, तभी अस्पताल के पीछे अमरूद के पेड़ पर गमछे से बने फंदे पर रमजान अली का शव लटकता मिला। जेल में बंद रमजान के माता-पिता और भाई को बुलाकर पंचनामा कराया गया, और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि उसी दिन रमजान की पत्नी ने भी उनसे मुलाकात की थी।

जेल सिपाही की लापरवाही को स्वीकार करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है, और मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें