Gonda : मिशन शक्ति पर सवाल, शौच गई महिला की संदिग्ध मौत

Gonda : एक ओर प्रदेश में ‘मिशन शक्ति-पांच’ के तहत महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन को लेकर चौपालें लगाई जा रही हैं, वहीं गोंडा जिले के कर्नलगंज नगर पालिका क्षेत्र की हकीकत सरकार के दावों को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है।

वार्ड संख्या 22 के बजरंगनगर स्थित नचनी पुरवा की 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राम पियारी की पांच अक्टूबर की सुबह शौच के लिए बाहर जाते समय सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस इसे दुर्घटना मानकर मामले को रफा-दफा करने में जुटी है।

गांव की महिलाएं बताती हैं कि वे आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। सुबह चार बजे अंधेरे में निकलती हैं ताकि उजाला होने से पहले लौट आएं — क्योंकि इलाके में न तो घरेलू शौचालय हैं और न ही कोई सामुदायिक व्यवस्था।

मिशन शक्ति के दौर में यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि स्वच्छ भारत मिशन की विफलता को भी उजागर करती है। सवाल उठता है कि जब महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा की बात हर मंच पर की जा रही है, तो गोंडा की इन महिलाओं तक वो ‘सुरक्षा का धागा’ अब तक क्यों नहीं पहुंच पाया?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें