
Gonda : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशन में प्राथमिक शिक्षक संघ ने केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय का पारित आदेश अव्यावहारिक, अमानवीय और न्याय हित में नहीं है। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह शिक्षकों के इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर हमारी समस्या से अवगत कराएंगे।
इस मौके पर देवेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष द्विवेदी, जिलामंत्री राजीव कुमार, अजय सिंह, अनिल दुबे, जितेंद्र कुमार वर्मा, राम गोपाल, अमित कुमार सिंह, अनुराग सिंह, पवन कुमार सिंह, राजनलाल, राहुल देव वर्मा, अनीस अहमद, ओमप्रकाश पतिराम वर्मा, शिवकुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, बृजेन्द्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार, सर्वेश भास्कर, जनकराम वर्मा, अतुल कुमार सिंह, निरंकार सिंह, सतीश सिंह, राम किंकर सिंह, राजकुमार वर्मा, विजय कुमार, नुरुल हसन, रक्षाराम, अम्बरीष कुमार, संजय कुमार, लखेश्वरी प्रसाद वर्मा, शिवचंद वर्मा, रवि मिश्रा, जुग्गी लाल वर्मा, अमित कुमार सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, अजीत वर्मा, विजय कुमार, भानु प्रकाश वर्मा, राजेश कुमार सिंह, आनंद मिश्रा, प्रेमचंद्र तिवारी, मनीष सिंह, प्रभु नारायण, राधेश्याम गुप्ता, चंद्र प्रकाश वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, नवल किशोर पाण्डेय, विजय कुमार, हरीश चंद्र वर्मा, मदन लाल, चांद अली और राम फेर मौर्य सहित जनपद के हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: खबर का असर : मूसलाधार बारिश के बाद भरे पानी से जूझता तंबौर सरकारी अस्पताल अब हुआ खाली
Banda : बड़ी पुलिस फेरबदल, दस थाना प्रभारी और कई दरोगा नए थाने पर तैनात