Gonda : जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिला की आपरेशन के दौरान मौत

  • परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

Gonda : जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए आयी गर्भवती महिला के साथ बरती गयी लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गयी और नवजात बच्चा सुरक्षित है। परिजनों ने डॉक्टरों और कर्मचारियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। मौके पर सीओ सिटी आनंद राय पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किये। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के ठाकुरापुर गांव निवासी मुकेश अपनी पत्नी मंजू को जिला महिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसे भर्ती कर आपरेशन थियेटर ले गये और महिला ने बच्चा जना।

इसके बाद महिला की मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाने पर मंजू का चेहरा काला पड़ चुका और उसकी मौत हो चुकी थी परिजनों के अनुसार, मौत के बावजूद अस्पताल कर्मचारियों द्वारा गुब्बारे के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा रही थी।

मौत की जानकारी मिलते ही ही परिजनों ने अस्पताल परिसर के अंदर जमकर हंगामा किया है। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय नगर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनोंको समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। तीन दिन पहले भी खरगूपुर चंदपुर गांव की 40 वर्षीय अनसूया की इलाज के दौरान मौत हो गई. तब भी परिजनों ने हंगामा किया था। इस घटना के बाद जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. देवेंद्र सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे मामले को लेकर जांच कराई जा रही है मौके पर पुलिस के लोग भी पहुंचे हैं। उनके भी द्वारा जांच की जा रही है नवजात बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें