
- सावधान, डरने की जरूरत नहीं, लोग स्वयं कर रहे चोरी
गोंडा : गोंडा में चोरी की झूठी सूचना देना नगर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है, जहां रितु नाम की महिला ने पुलिस को सूचना दी कि शाम सवा सात बजे चोर घर में घुस आए और जेवरात लेकर फरार हो गए।
इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया क्योंकि यह इलाका बेहद व्यस्त माना जाता है। एसपी विनीत जायसवाल ने महिला से गहराई से पूछताछ की और बातचीत के दौरान घटना को काल्पनिक मान लिया।
पूछताछ में खुला सच
पुलिस की सख्त पूछताछ में महिला ने अपने घर से सभी जेवरात बरामद करा दिए। जांच में पता चला कि महिला के पति बुधरत्न ने बहन की शादी में गहने न देने के लिए यह काल्पनिक चोरी की कहानी रची थी।
पुलिस की कार्रवाई
झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने और समाज में डर का माहौल फैलाने पर पुलिस ने बुधरत्न को बरामदगी के साथ जेल भेज दिया। इस पूरे मामले से इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग इसे “गजब की बेइज्जती” बता रहे हैं।









