
Gonda : एक नवंबर यानि आज से शुरू हुए सुरक्षित यातायात माह के पहले दिन उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्र ने मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सड़क किनारे लगे बेतरतीब बिजली के खंभों, अतिक्रमण हटाने और सड़क पटरियों को मानक के अनुरूप बनाने की मांग की गई। मंडलायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्ञापन को मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग को कार्रवाई हेतु भेज दिया है।
अधिवक्ता ने उठाया गंभीर मुद्दा
अधिवक्ता गणेश नाथ मिश्र ने कहा कि देवीपाटन मंडल में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें युवा, महिलाएं और बच्चे अपनी जान गंवा रहे हैं।
गोंडा-बहराइच, गोंडा-बलरामपुर, गोंडा-अयोध्या और गोंडा-लखनऊ मार्गों पर मानक के विपरीत लगे बिजली पोल और ट्रांसफार्मर, सड़क किनारे इश्तार पोल, और अतिक्रमण दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रहे हैं।
सड़क किनारे खतरनाक हालात
कई जगह सड़क पटरियों पर जंगली घास और झाड़ियां उग आई हैं, जिससे फुटपाथ पूरी तरह घिर गए हैं।धानेपुर के बग्गी रोड पर जिला पंचायत द्वारा बनाई गई नालियों के कारण सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे वाहनों का फिसलना और दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। सड़क पटरियों पर बिना अनुमति निर्माण और कब्जे खुलेआम हो रहे हैं, जो रोड साइड एक्ट का खुला उल्लंघन हैं।
मंडलायुक्त ने दिए कार्रवाई के निर्देश
आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में संदीप तिवारी, अमित मिश्र, उमेश चावे और भगवान प्रसाद द्विवेदी सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे।











