Gonda : बगैर लाइसेंस के चोरी-छिपे चल रहे अस्पताल का एनआईसीयू सील

  • दो नवजात शिशुओं की मौत पर जागा स्वास्थ्य विभाग, एफआईआर पर टालमटोल

Gonda : स्वास्थ्य अधिकारियों और डॉक्टरों की मिलीभगत से गोंडा में प्रसूताओं और शिशुओं की ज़िंदगी दांव पर लग गई है। कारण साफ है स्वास्थ्य विभाग: स्वास्थ्य अधिकारियों और डॉक्टरों की मिलीभगत से गोंडा में प्रसूताओं और शिशुओं की ज़िंदगी दांव पर लग गई है। कारण साफ है स्वास्थ्य विभाग और जिम्मेदारों को पैसे की जरूरत है। यही वजह है कि बिना डिग्री और पंजीकरण के डॉक्टर चोरी-छिपे अस्पताल चला रहे हैं।

ऐसा ही मामला गुरुवार की शाम सामने आया, जब सीएचसी कटरा बाज़ार से रेफर किए गए दो नवजात शिशुओं की मौत ने बहराइच रोड स्थित एक अवैध अस्पताल का खुलासा कर दिया। पहले मौके पर पुलिस पहुंची, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी। जांच में पाया गया कि अस्पताल पर न तो किसी डॉक्टर का नाम लिखा था और न ही डिग्री या बोर्ड का कोई प्रमाण था।

चर्चा है कि यह अस्पताल सरकारी बच्चों के डॉक्टर स्वयं चला रहे थे और यहां अवैध रूप से एनआईसीयू बना रखा गया था, जिसमें नवजात बच्चों को भर्ती किया जाता था। विभाग ने कार्रवाई करते हुए एनआईसीयू को सील कर दिया है। अब समिति पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

पीड़ित परिजन शिशुओं के शव लेकर घर लौट गए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज कराने से साफ इनकार कर दिया। सीएमएस डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया कि बिना पंजीकरण के अस्पताल चल रहा था। डॉक्टर या भवन मालिक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में सीएमओ ने चुप्पी साध ली।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें