
भास्कर ब्यूरो
- तालाब की जमीन को पट्टा कराने के बाद बेच दिया।
- गांव के नाराज दर्जनों लोग डीएम से मिले।
- तालाब में अवैध कब्जा हटवाने की मांग
गोंडा : सोमवार को डीएम कार्यालय जनता दर्शन में भौरीगंज के दर्जनो लोगों पहुंचे। लोगों ने डीएम से तालाब पर अवैध कब्जा को लेकर शिकायत की। गांव के लोगों ने बताया कि कर्नलगंज एसडीएम के चपरासी यमुना प्रसाद ने तालाब को पट्टा कराकर बेच दिया, जिस पर दुकान बन गयी। अपनी जमीन बताकर लोगों के घरों का पानी बंद कर दिया।
सीमा देवी ने बताया कि घरों का पानी तालाब में जाता था। एसडीएम के चपरासी जमुना प्रसाद तालाब को पट्टा कराकर बेच दिया। लोगों के घरो का पानी रुक गया। मातादीन का कहना कि गांव के ही यमुना प्रसाद एसडीएम करनैलगंज के यहां चपरासी थे। उन्होंने तालाब की जमीन को अपने नाम पट्टा कर लिया था। अपनी चार दुकान बना ली शेष तालाब को 20 लाख रुपए में भेज दिया गांव के लोगों का पानी तालाब में जाता था, जो अब बंद कर दिया है। डीएम नहा शर्मा ने एसडीएम कर्नलगंज को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर देखें।