
Gonda : थाना समाधान दिवस हो या शांति कमेटी की बैठक, आम आदमी को बैठने के लिए देहात कोतवाली में छांव का ठौर नहीं था। यहां आए कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बरसात में महसूस किया कि आम आदमी के लिए एक सभागार जरूरी है। इसके बाद तिनका-तिनका जोड़कर एक मीटिंग हॉल तैयार कर लिया गया।
इस भवन व पुनर्निर्मित रसोईघर का उद्घाटन मंगलवार को एसपी विनीत जायसवाल, एएसपी मनोज रावत और सीओ आनंद राय ने किया। एसपी ने कहा कि जहां आम आदमी को बैठने की सुविधा मिलेगी, वहीं कर्मचारियों को भोजन में आसानी होगी।
कार्यक्रम में एक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बलिया के मशहूर व्यंजनों का इंतजाम था। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, विष्णु उपाध्याय, शिवमूर्ति पांडेय, शिवम तिवारी व थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़े : मिशन लाइफ से फिर जाग रहीं भारत की पुरानी संरक्षित परंपराएं- प्रधानमंत्री मोदी










