Gonda : पति से ढाई सौ रुपये न मिलने पर विवाहिता ने की आत्महत्या, पति हिरासत में

Gonda : उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के चंदवतपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक दुखद घटना सामने आई। गांव से कुछ दूरी पर बगीचे में एक पेड़ से विवाहिता रीता देवी (लगभग 25 वर्ष) का शव लटका मिला।

सूचना मिलते ही देहात कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारकर पंचनामा तैयार किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मायके वालों का आरोप है कि रीता देवी की हत्या उसके ससुराल वालों ने की और शव को लटका दिया। उन्होंने नामजद तहरीर थाना देहात कोतवाली में दी है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतका के पति अभय पांडे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया गया कि ढाई सौ रुपये को लेकर रीता देवी और अभय पांडे के बीच विवाद हुआ था। रात में यह विवाद के बाद रीता घर छोड़कर चली गई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रीता और अभय के बीच अक्सर झगड़ा होता था, लेकिन यह जीवन की खुशियों से भरी जिंदगी अचानक समाप्त हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें