
Gonda : मिशन शक्ति 05 अभियान के तहत छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी का दायित्व देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में झंझरी ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा मानसी प्रजापति पुत्री बद्री प्रसाद प्रजापति, ग्राम रामभारी, गोंडा को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया।
मानसी प्रजापति डीएम बनते ही कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से मिली और अपना परिचय दिया। साथ ही बैठक में उसने सभी अधिकारियों से कहा कि पूरी पढ़ाई करने के बाद यदि भविष्य में मुझे जिलाधिकारी बनने का मौका मिलता है तो मैं भी जनपद के लिए अच्छा कार्य करूंगी।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
शातिर की चाल पर जीआरपी की नजर. …..15 हजार का फोन बरामद, सलाखों के पीछे अपराधी