ब्याज नहीं चुका पाया तो लगा ली फांसी, मरने से पहले वीडियो बनाकर बोलो…

भास्कर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गरीबी व मुफलिसी से तंग आकर एक युवक इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि वह ब्याज नहीं चुका पाया था। ब्जाय देने वाले ने बयाज की राशि न चुका पाने पर उसका ई-रिख्शा छीन लिया। ई-रिक्शा चले जाने का गम वह सह नहीं पाया और उसने अपनी जान दे दी। मरने से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया जिसमें उसने मरने की वजह बताई।

घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के पंतनगर स्थित काशीराम कालोनी के दूसरी मंजिल की है। यहां पर मृतक सुरेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहता था। उसके परिवार में उसके चार बच्चे और उसकी पत्नी हैं। पत्नी सूरहिया ने बताया कि पति ने कर्जा ले रखा था जिसका ब्याज वह दे पा रहा था। साथ के लोगों ने कर्ज दिलाने की बात कही थी लेकिन कर्ज नहीं मिल पाया। आज सुबह जब वह झाडू-पोछा करने बाहर गई तो पति ने बच्चों को खेलने के लिए बाहर भेज दिया और खुद फांसी लगा कर जान दे दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक ने मरने से पहले वीडीओ बनाकर वायरल किया है। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने दोषियों का नाम लिखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें