
पति पत्नी की फोटो
Nawabganj, Gonda : करीब आठ साल पहले शुरू हुई लव मैरिज का दुखद अंत उस महिला की खौफनाक मौत में बदल गया। वारदात में आरोपी पति गुनीराम ने अपनी पत्नी आरती को नारियल काटने वाले चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी महिला के पांच साल के मासूम बेटे कान्हा ने मामा के घर जाकर दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
घटना शनिवार की सुबह कोल्हमपुर बाजार के घर में हुई। वजीरगंज थाना क्षेत्र के मधवापुर निवासी बिनय गुप्ता की बहन आरती की लव मैरिज आठ साल पहले गुनीराम से हुई थी। उनके एक पांच साल के बेटे कान्हा हैं। घटना के दिन आरोपी पति अचानक बेटे को मायके छोड़कर गया, जिसके थोड़ी देर बाद मासूम बेटे ने पूरे परिवार को सच बताया।
भाई बिनय गुप्ता और परिवार के लोग मृतक के घर पहुंचे तो कमरे का मंजर देखकर दहल गए। कमरे में आरती की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। सिर और शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे, दीवार और फर्श पर खून और चीथड़े बिखरे हुए थे, जो भयंकर संघर्ष की कहानी बयां कर रहे थे।
सूचना पाकर नवाबगंज थानाध्यक्ष और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सना चाकू और हथौड़ा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुनीराम फरार है और उसकी तलाश जारी है।










