
Gonda : कर्नलगंज तहसील में तैनात कानूनगो संजय शुक्ल को हदबरारी के लिए दस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्हें भ्रष्टाचार निवारण अदालत गोरखपुर भेजा गया है।
मामला कर्नलगंज तहसील के शाहपुर धनावा थाना परसपुर क्षेत्र से संबंधित है, जहाँ हदबरारी की पैमाइश के दौरान पीड़ित राम कुमार से दस हजार रुपये की मांग की गई थी। इस कार्रवाई में क्षेत्रीय कोतवाल ने अपराधी कानूनगो को रकम लेते हुए गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट